एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेश चन्द्र शर्मा की अगुवाई में 21 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में दिनांक 07 सितम्बर 2021 Twitter पर हैशटैग और दिनांक 14 सितम्बर 2021 को पूर्वाह 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक संघ की ब्लॉकों की कार्यसमिति के नेतृत्व BRC /URC पर होगा धरना प्रदर्शन, संघ ने जारी किया कार्यक्रम देखें।

0 comments
लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेश चन्द्र शर्मा की अगुवाई में 21 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में दिनांक 07 सितम्बर 2021 Twitter पर हैशटैग और दिनांक 14 सितम्बर 2021 को पूर्वाह 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक संघ की ब्लॉकों की कार्यसमिति के नेतृत्व BRC /URC पर होगा धरना प्रदर्शन, संघ ने जारी किया कार्यक्रम देखें।

सेवा में , 

पदाधिकारी एवं सदस्य, 
प्रदेश कार्यसमिति जिलाध्यक्ष एवं जिलामंत्री 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 

सम्मानित साथियों , उ 0 प्र 0 बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं / मांगों के सम्बन्ध में 21 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है । जोकि निम्नवत है - 
1 . दिनांक 07 सितम्बर 2021 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक संघ की 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में Twitter पर हैशटैग अभियान चलाया जायेगा । 
2 . दिनांक 12 सितम्बर 2021 को पूर्वाह 10 बजे से संघ की प्रदेश कार्यसमिति एवं सभी जनपदों के अध्यक्ष व मंत्रियों की एक संयुक्त बैठक संघ कार्यालय 87/9 , शिक्षक भवन , रिसालदार पार्क , लखनऊ पर होगी । बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे । 
3 . दिनांक 14 सितम्बर 2021 को पूर्वाह 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक संघ की ब्लॉकों की कार्यसमिति के नेतृत्व में अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सभी शिक्षकों द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर धरना दिया जायेगा । 
4 . दिनांक 14 सितम्बर 2021 को धरना सम्पन्न होने पर अपनी 21 सूत्रीय मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित करेंगे । जिसकी प्रतिलिपि संघ के प्रदेश कार्यालय को भी प्रेषित करेंगे।
5 . ब्लॉक कार्यसमितियां अपने 21 सूत्रीय मांग पत्र का पोस्टर छपवायेंगी , जिस पर ब्लॉक कार्यसमिति के पदाधिकारियों के फोटो भी होंगे । इस पोस्टर को 14 सितम्बर 2021 से पूर्व प्रत्येक विद्यालय में पहुँचाकर सभी सदस्यों को प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अवगत करायेंगे । 
6 . वर्ष 2021 सदस्यता 12 सितम्बर 2021 अथवा उससे पूर्व जमा कराना सुनिश्चित करें । अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार अनुपालन सुनिश्चित करें । 

   भवदीय-
 डा.दिनेश चन्द्र शर्मा 
  (अध्यक्ष)
संजय सिंह
(महामंत्री)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।