एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने जिलों को भेजे हाईस्कूल इंटर के अंकपत्र

0 comments
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने जिलों को भेजे हाईस्कूल इंटर के अंकपत्र

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के चलते बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत हुए यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को अंकपत्र मिलने शुरू हो गए हैं। यूपी बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जिलों को अंकपत्र भेज दिए हैं। अंक को लेकर जिन विद्यार्थियों को दिक्कत हो वह बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जो कि 18 सितंबर से शुरू होगी और छह अक्टूबर तक चलेगी।वर्ष 2021 में हाईस्कूल में 29.94 लाख व इंटर में 26.1 लाख छात्र-छात्रएं पंजीकृत थे। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं हुई और पहली बार बिना परीक्षा के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करते हुए परिणाम जारी किया गया। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि कई जिलों में विद्यार्थियों को अंकपत्र मिल गए हैं। जिन जिलों में विद्यालयों में अंकपत्र नहीं पहुंचे हैं, वहां भी क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जल्द पहुंच जाएंगे, जहां से विद्यार्थी अंकपत्र ले सकेंगे। अंक को लेकर जिन विद्यार्थियों को समस्या हो वह कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अंक सुधार कर सकते हैं। उन्हें बिना परीक्षा शुल्क दिए एक या अधिक विषयों में शामिल होने का अवसर दिया गया है। विद्यार्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि कम्पार्टमेंट परीक्षा के मूल्यांकन में मिले अंक ही माने जाएंगे। जुलाई में घोषित उनका रिजल्ट मान्य नहीं रह जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।