एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज :फरेंदा विकास खण्ड के नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पिंगल प्रसाद राणा जी का उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर किया स्वागत

0 comments

महराजगंज :फरेंदा विकास खण्ड के नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पिंगल प्रसाद राणा जी का उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर किया स्वागत

उ0प्र0प्रा0शि0 संघ फरेंदा द्वारा आज दिनांक 05-08-2021 को फरेंदा विकास खण्ड के नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पिंगल प्रसाद राणा जी स्वागत एवं अभिनंदन समारोह ब्लॉक परिसर के मीटिंग हाल में आयोजित किया गया ।

स्वागत के क्रम में विकास खण्ड फरेंदा के शिक्षकों/शिक्षिकाओं/अनुदेशक/ शिक्षामित्र एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका अभिनंदन किया ।*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह ने नवागत BEO साहब का बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण कर बेसिक शिक्षा विभाग फरेंदा की उपलब्धियों की संक्षिप्त रूपरेखा रखी । ब्लॉक मंत्री आनन्दपाल गौतम ने नवागत BEO साहब से ब्लॉक के सभी शिक्षकों के तरफ से अभिनंदन करते हुये स्वागत उद्बोधन किया
कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक संघ के संरक्षक नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर ARP बलराम यादव , कृष्ण कुमार मौर्या , वृहस्पति मिश्रा , धर्मेश कुमार , वरिष्ठ शिक्षक सुशील कुमार शाही , श्रीचंद , गिरीश प्रसाद , सतीशचंद्र सिह , बृजेश विश्वकर्मा , अरविन्द कुमार गौड़ , अजय कुमार कुशवाहा , बेचू विश्वकर्मा , भीमसेन गौतम , राजकुमार , युवराज , हर्षित त्रिपाठी , मनीष , कैलाशनाथ मौर्या , विजय प्रताप पांडेय , सुशील कुमार सिंह , दुर्गेश पांडेय , स्वप्निल गुप्ता , नीरज प्रजापति , प्रमोद यादव , अनिल उपाध्याय , लालजी , विशाल द्विवेदी , विष्णु स्वरूप , हेमलता यादव , मीनू उपाध्याय , शोभना श्रीवास्तव आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए ।*


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।