एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी एवं जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में 21 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रदेश के संघर्ष के आह्वान पर ब्लाक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कमर कस हुए तैयार

0 comments
महराजगंज : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी एवं जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में 21 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रदेश के संघर्ष के आह्वान पर ब्लाक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कमर कस हुए तैयार

महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महराजगंज के समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष ,मंत्री की एक अति आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज दिनाँक 04/09/2021 को शिक्षक भवन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बेसिक शिक्षकों की लंबित 21 सूत्रीय मांगों  के सम्बन्ध में संगठन की रणनीति पर व्यापक चर्चा की गई ।जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा किवर्तमान सरकार बेसिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं दे रही है जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है ।शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा नें संघर्ष का ऐलान किया है। 
आगामी 7 सितंबर 2021को प्रदेश के सभी शिक्षकों द्वारा अपनीं  21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ट्विटर महाभियान चलाकर आवाज बुलंद किया जायेगा।दूसरे चरण में 14 सितंबर 2021 को प्रदेश के साथ ही जनपद महराजगंज के समस्त बी आर सी पर शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन पंजीकृत डाक के माध्यम से  प्रेषित किया जायेगा तथा उसकी कॉपी जनपदीय संगठन के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा ।माँगे न मानी जाने पर अगले चरण का आंदोलन चलाते हुए संघर्ष किया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बिना आंदोलन के सरकार के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए हम सभी को कमर कस के तैयार रहना है ।
जिलामंत्री ने बताया कि शिक्षकों की  21 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेश चिकित्सा, ACP उपार्जित अवकाश, सभी कक्षा में अध्यापक, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक,लिपिक, चौकीदार,संविलियन का निरस्तीकरण,, शिक्षकों की पदोन्नति,17140 व 18150 की विसंगति को दूर करना,सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतमान, शिक्षामित्र,अनुदेशक, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा शिक्षक को स्थाई किया जाना,रसोइया मानदेय 10000,आंगनबाडी कार्यकत्री को 15000 प्रतिमाह वेतन,परिवार नियोजन भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता,महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान, सामूहिक वीमा ₹1000000 करना,शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस करो,मृतक आश्रितों को 1 करोड़ का मुआवजा,परिवार को ग्रेच्युटी, TET से मुक्ति, योग्यता के अनुसार नियुक्ति आदि सम्मिलित है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि  सदस्यता अभियान चलाकर संघ की मजबूती हेतु अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ा जाए।शिक्षकों के हित में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वर्षों से शिक्षक समस्यायों हेतु संघर्ष के लिए तत्पर है । 
शिक्षकों की सभी समस्यायों के लिए7 सितंबर को ट्विटर अभियान में ब्लॉकों की ट्विटर टीम सहित सभी शिक्षक प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए हैश टैग पर अधिक से अधिक ट्वीट करेंगे और  और 14 सितंबर को जनपद महराजगंज के प्रत्येक बी आर सी पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें सभी शिक्षक संयोगी अवकाश लेकर प्रतिभाग करेंगे ।बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली,राघवेंद्र पांडेय,हरीश शाही,अलाउद्दीन खां,वीरेंद्र सिंह,अखिलेश पाठक,अरविंद गुप्ता,प्रदुम्न सिंह,सीताराम जायसवाल, धनप्रकाश त्रिपाठी,देवेंद्र मिश्र,आनंद पाल गौतम,अनूप कुमार,हरिश्चंद्र चौधरी,राजेश यादव, लालबिहारी ,राजू सिंह ,अतिकुरहमान, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।