एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र :भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर पल्हारी में भाषण प्रतियोगिता संपन्न

0 comments

सोनभद्र :भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर  पल्हारी में भाषण प्रतियोगिता संपन्न

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरा चौरी शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 10 सितंबर 2021 को कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने बताया कि डॉ पंत जी का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पंत जी ने असहयोग आंदोलन, साइमन कमीशन के बहिष्कार एवं नमक सत्याग्रह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. वे एक महान देशभक्त कुशल प्रशासक सशक्त वक्ता एवं लेखनी के धनी व्यक्तित्व थे. तथा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे, बाद में देश के गृह मंत्री का दायित्व भी संभाला. डॉ पंत जी को 1957 में भारत रत्न से विभूषित किया गया. डॉक्टर बृजेश महादेव कहा कि सोनभद्र जनपद में भी उन्हीं के नाम पर पिपरी जलाशय का नाम गोविंद बल्लभ पंत सागर रखा गया है. इस अवसर पर विद्यालय में गोविंद बल्लभ पंत जयंती के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया तथा तीन विजेताओं  कुमारी रागिनी कक्षा 7 प्रथम, कुमारी सुमन  कक्षा सात द्वितीय, कुमारी श्रेया कक्षा 7  प्रीति को सम्मानित किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार नवलेश कुमार कक्षा 8, कलावती कक्षा 6, हीरावती कक्षा 8, श्रवण कुमार कक्षा 7, देवीदयाल कक्षा 8, किशन कक्षा 5, सुषमा कक्षा 6 को भी  ब्लॉक स्काउट शिक्षक डॉ बीके सिंह द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छोटे बच्चों का कविता पाठ बहुत ही रोचक रहा. जयंती समारोह में   सर्वश्री दीपक कुमार मौर्य, पवन कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह व उर्मिला देवी ने अपने विचार व्यक्त किए. और विजई बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।