सोनभद्र :कंपोजिट विद्यालय पल्हारी पर मनाई गई भगवान विश्वकर्मा एवं पेरियार जयंती
नगवा सोनभद्र, वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान विश्वकर्मा एवं पेरियार रामास्वामी नायर की जयंती कंपोजिट विद्यालय पल्हारी पर धूमधाम से मनाई गई. सर्वप्रथम मातृ वंदना के साथ बच्चों बच्चों ने पुष्प अर्पित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके पश्चात डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा द्वारा भगवान विश्वकर्मा और पेरियार स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर शिक्षक शिव शंकर मसराम ने एक कहानी के माध्यम से बच्चों में नैतिकता की ज्योति जलाने का प्रयास किया.
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...