महराजगंज : रविवार को प्रदेश के सभी जिलों को छह माह का ग्रांट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग महराजगंज ने अध्यापकों के खाते में भेजी आज सेलरी, दौड़ी खुशी की लहर
हिन्दुस्तान टीम, महाराजगंज Published By: Newswrap
Mon, 18 Oct 2021 04:31 PM
महराजगंज । बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के खाते में सोमवार को सितंबर माह की सेलरी पोस्ट कर दिया। इसके बाद शिक्षकों के मोबाइल में सेलरी पोस्ट होने का मैसेज आना शुरू हो गया। इससे शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने लगी।
बजट के अभाव में जनपद के शिक्षकों को इस बार सितंबर माह का वेतन समय से नहीं मिल पाया था। इससे दशहरा पर्व पर शिक्षकों में काफी मायूसी देखने को मिली थी। वित्त नियन्त्रक रविन्द्र कुमार ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों को छह माह का दो खरब पचास अरब बाइस करोड तैंतीस लाख पचास हजार रूपये का ग्रान्ट जारी कर दिया। इसमें महराजगंज जिले को 1 अरब 3 करोड़ व प्रगामी 2 अरब 74 करोड़ रूपये वेतन भुगतान के लिए प्राप्त हुआ है।