एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : नाव से स्कूल का सफर तय करते हैं विद्यार्थी, रोहिन और बघेला नदी के बीच में बसा है सेमरहवा गांव, तीन तरफ से नदी एवं एक तरफ जंगल से है घिरा

0 comments
महराजगंज : नाव से स्कूल का सफर तय करते हैं विद्यार्थी, रोहिन और बघेला नदी के बीच में बसा है सेमरहवा गांव, तीन तरफ से नदी एवं एक तरफ जंगल से है घिरा

महराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र का सेमरहवां गांव आजादी से अब तक आवागमन सुगम होने की राह देख रहा है। यहां गांव में जाने के लिए इस समय नाव ही एकमात्र सहारा है। विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर विद्यालय जाना पड़ता है।
सेमरहवा गांव रोहिन और बघेला नदी के बीच में बसा हुआ है। यह गांव तीन तरफ से नदी और एक तरफ से जंगल से घिरा है। गांव की आबादी करीब पांच हजार है। यहां 1867 मतदाता हैं। सेमरहवा खास, बरतानी, चराई और भठवा चार टोले हैं। यहां एक प्राथमिक तथा एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। बरसात में गांव में जाने के लिए एकमात्र सहारा नाव है। लोगों को गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर कुंअहवा घाट आना पड़ता है। वहां से नाव से नदी पार कर धोतिअहवा गांव के चखनी चौराहे पर आना पड़ता है, तब जाकर पिच मार्ग मिलता है।

ग्राम प्रधान उपेंद्र यादव ने बताया कि जब नदी में पानी ज्यादा हो जाता है तो गांव में जाने के लिए नाव ही एक सहारा होता है। गांव के बच्चे हाईस्कूल, इंटर व उच्च शिक्षा के लिए अड्डा बाजार, नौतनवां व अन्य कस्बों, नगरों में जाते हैं। नाव से नदी पार करते समय हमेशा भय बना रहता है। उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से समस्या के बारे में बताया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
नाव से नदी पार कर अड्डा बाजार इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्र वीरेंद्र यादव, सुजीत, मोनू, हीना, सीमा, अंकिता, खुशबू, सरिता, सूरज, दीनदयाल आदि ने बताया कि नाव से नदी पार करने में डर लगता है। नाविक धर्मराज ने बताया कि नदी में पानी ज्यादा होने के कारण गांव के लोग बाइक नदी पार कुंअहवा घाट पर ही छोड़ देते हैं। गांव के महेंद्र यादव, राम विशुन, तीरथ, उषा, चंद्रावती, गीता, विमलावती, शीला, कोइली, इलायची आदि ने नदी पर पुल बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।