महराजगंज : नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय खैराटी के विदयालय परिसर को लोगो ने बना दिया स्टैंड समस्या का कही भी नही हो रहा निराकरण
महराजगंज : नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय खैराटी के विदयालय परिसर को लोगो ने बना दिया स्टैंड समस्या का कही भी निराकरण नही हो रहा विद्यालय परिसर में लोग ट्राली टैक्टर मोटरसाइकिल खड़ा कर जमावड़ा प्रतिदिन करते है इस खराब महौल में शिक्षण कार्य कैसे हो पायेगा
इस प्रकरण को लेकर वहा के शिक्षक वेदप्रकाश ने जो बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार संविधान में मिला है उसे देने हेतु उसके विद्यालय में पठन पाठन के महौल तैयार करने हेतु अधिकारियों के दरबाजे पर अर्जी लेकर भटक रहे वो भी अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए नही बल्कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों और भविष्य में आने वाले बच्चों के लिए 2016 से ही प्रयासरत है फिर भी आज तक सुनवाई नही हुई
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...