सोनभद्र :न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद में सीएस पल्हारी का रहा दबदबा
विकासखंड नगवा के न्याय पंचायत चेरुई में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह में कंपोजिट विद्यालय पल्हारी के बच्चों ने अपना लोहा मनवाया. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री अशोक मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि इस विषम भौगोलिक क्षेत्र में बच्चों के हुनर देखते ही बने अगर इन्हें तराशा जाए तो इन्हीं में से नेशनल स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं. विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री बबलू धांगर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके पराक्रम की प्रशंसा की. अतिथियों का स्वागत कंपोजिट विद्यालय पलारी के प्रधानाध्यापक जय प्रसाद ने किया. इस कार्यक्रम में कुल 15 प्राथमिक एवं सात उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया कोदई के बच्चों का भी प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा. बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की दौड़ रिले रेस ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी खो-खो भाला फेंक डिस्कस थ्रो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहा. समारोह का संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक की स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने किया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री सुदामा प्रसाद ग्राम प्रधान मल्हारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समापन की घोषणा की.
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...