एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : मण्डलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में महराजगंज का दबदबा- बीएसए एवं बीईओ सहित UPPSS के पदाधिकारियों ने दिया बधाई

1 comments

महराजगंज : मण्डलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में महराजगंज का दबदबा- बीएसए एवं बीईओ सहित UPPSS के पदाधिकारियों ने दिया बधाई


महराजगंज : मंडलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में रंगारंग आगाज के पहले दिन ही रविवार को दौड़, अंत्याक्षरी, खो-खो में महराजगंज का दबदबा रहा। बालक और बालिका दोनों मिलाकर अलग-अलग कुल 10 स्पर्धाओं में से आठ में महराजगंज ने  गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज हासिल कर दबदबा बनाया।



जनपद महाराजगंज ने मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021 में आज पहले दिन प्राथमिक बालक दौड़ 50, 100, 200 मीटर में अक्षय घुघली ने गोल्ड जीता, जूनियर 200 मीटर बालक दौड़ में मथुरा सदर ने गोल्ड जीता, अंत्याक्षरी में निचलौल महाराजगंज ने गोल्ड जीता । जूनियर बालिका खो खो में सदर महाराजगंज फाइनल में पहुंच कर कम से कम सिल्वर पक्का किया । इसके अतिरिक्त एक सिल्वर एक ब्रोंज मेडल एथलेटिक्स में महाराजगंज के खिलाड़ियों ने जीता । प्राथमिक बालक वर्ग में अक्षय कुमार घुघली महाराजगंज को मंडल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त हुआ । तैराकी में पनियरा महाराजगंज के संजय ने दो सिल्वर एक ब्रोंज जीता। यह लड़का बाढ़ में तैराकी करने के बाद यह इतना अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज एवं बीईओ सहित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज ने सभी को शुभकामनाओं सहित ढेर सारा बधाई दिया।


इस मौके पर जनपद महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री ओमप्रकाश यादव जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी गण, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी जी, जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र जी जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष टी एन गोपाल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह जी , जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी जी, राघवेन्द्र पाण्डेय जी, धनप्रकाश त्रिपाठी, अखिलेश पाठक जी, दयानन्द त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी जी, जनपदीय व्यायाम शिक्षक निराला जी, कृष्णदेव जी, कृष्णा मद्धेशिया जी, आशीष सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, आनन्द यादव, अनुपमा यादव, प्रभात चंद राय, ज्ञानचंद मिश्र, साकेत जैन, सुरेन्द्र शर्मा पंकज मौर्या, विवेक कुशवाहा, विवेक यादव, आदर्श मिश्र, अनिल चौरसिया, दिवाकर ध्वज सिंह, मनोज वर्मा, बलराम यादव, प्रदीप कुमार सिंह, शैलेश पटेल, पंकज सिंह, अशोक सिंह, धन्नू चौहान, अतिकुर्रहमान जी, जगत सिंह सहित तमाम शिक्षक और प्रतिभागी बच्चे आदि मौजूद थे।


1 टिप्पणी:

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।