सोनभद्र : स्टोरी मिरर मुंबई के 'ऑथर ऑफ द वीक' विजेता बने डॉक्टर बृजेश महादेव
'स्टोरीमिरर' मुंबई द्वारा संचालित 52 वीक राइटिंग चैलेंज के चौथे सीज़न में डॉक्टर बृजेश महादेव को ऑथर ऑफ द वीक सम्मान से नवाजा गया यह सम्मान कहानी लेखन के लिए प्राप्त हुआ है. डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा प्रेषित कहानी संपादक मंडल को पसंद आई और लेखन की सराहना की. कहानी लेखन प्रतियोगिता सीजन 4 में डॉ बृजेश द्वारा प्रेषित कहानी स्टोरी मिरर टीम ने सम्मान के लिए चयन किया. जिसके फलस्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. बता दें कि डॉक्टर बृजेश महादेव स्टोरी मिरर सीजन 3 के लेखन प्रतियोगिता के भी विजेता रहे हैं और साहित्यिक लेफ्टिनेंट एवं साहित्यक कैप्टन के रूप में सम्मानित किए जा चुके हैं. डॉ बृजेश जनपद सोनभद्र के जिला प्रभारी भी हैं. इस अवसर पर विकासखंड के प्रभारी अजय यादव नगवा, जय श्री विश्वकर्मा चतरा, राजेंद्र प्रसाद सिंह घोरावल, सरिता जैसवार रावटसगंज, सुमन सिंह चोपन, मनीषा सिंह म्योरपुर, रामगोपाल यादव बभनी एवं रामकुमारी दूद्धी सहित सभी साहित्यिक मित्रों द्वारा बधाई दी गई. लेखन के क्षेत्र में डॉक्टर बृजेश महादेव एक दशक से सक्रिय हैं और इस दौरान कविता कहानी और विविध विधा में दर्जनों पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर बृजेश ने स्टोरी मिरर के संपादक मंडल को धन्यवाद भी ज्ञापित किया
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...