एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : स्टोरी मिरर मुंबई के 'ऑथर ऑफ द वीक' विजेता बने डॉक्टर बृजेश महादेव

0 comments

सोनभद्र : स्टोरी मिरर मुंबई के 'ऑथर ऑफ द वीक' विजेता बने डॉक्टर बृजेश महादेव


'स्टोरीमिरर' मुंबई द्वारा संचालित 52 वीक राइटिंग चैलेंज के चौथे सीज़न में  डॉक्टर बृजेश महादेव को ऑथर ऑफ द वीक सम्मान से नवाजा गया यह सम्मान कहानी लेखन के लिए प्राप्त हुआ है. डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा प्रेषित कहानी संपादक मंडल को पसंद आई और लेखन की सराहना की. कहानी लेखन प्रतियोगिता सीजन 4 में डॉ बृजेश द्वारा  प्रेषित कहानी स्टोरी मिरर टीम  ने सम्मान के लिए चयन किया. जिसके फलस्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. बता दें कि डॉक्टर बृजेश महादेव स्टोरी मिरर सीजन 3 के लेखन प्रतियोगिता के भी विजेता रहे हैं और साहित्यिक लेफ्टिनेंट एवं साहित्यक कैप्टन के रूप में सम्मानित किए जा चुके हैं. डॉ बृजेश जनपद सोनभद्र के जिला प्रभारी भी हैं. इस अवसर पर विकासखंड के प्रभारी अजय यादव नगवा, जय श्री विश्वकर्मा चतरा, राजेंद्र प्रसाद सिंह घोरावल, सरिता जैसवार रावटसगंज, सुमन सिंह चोपन, मनीषा सिंह म्योरपुर, रामगोपाल यादव बभनी एवं रामकुमारी दूद्धी सहित सभी साहित्यिक मित्रों द्वारा बधाई दी गई. लेखन के क्षेत्र में डॉक्टर बृजेश महादेव एक दशक से सक्रिय हैं और इस दौरान कविता कहानी और विविध विधा में दर्जनों पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर बृजेश ने स्टोरी मिरर के संपादक मंडल को धन्यवाद भी ज्ञापित किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।