सोनभद्र : कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में से सत्रांत समारोह धुमधाम से मनाया गया. तथा विद्यालय में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया व पाठ्यसहगामी क्रियाओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में से सत्रांत समारोह धुमधाम से मनाया गया. तथा विद्यालय में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया व पाठ्यसहगामी क्रियाओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री अरविंद कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भावा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया ने सभी बच्चे सम्मानित करते शुभकामनाएं दी. सत्रांत समारोह का संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने किया. कक्षा एक में आदर्श खुशबू कक्षा 2 में सहदेव प्रियंका कक्षा- तीन में अजीत रुस्तम कक्षा- 4 में रविशंकर हीरावती कक्षा पांच ने किसन रीना कक्षा- 6 में राकेश कलावती कक्षा 7 में रवि किशन रागिनी और कक्षा- 8 में नवलेश कृष्ण कुमारी को प्रथम स्थान का पुरस्कार दिया गया. इसी क्रम में विकासखंड स्तर पर खो खो प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले रागनी श्रेया खुशबू सुमन मनोज शांति हीरा वती आरती एवं सुमन सिंह को सम्मानित किया गया तथा विकास खंडीय कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुमन सुमन सिंह हिरावती कृष्ण कुमारी आरती को भी प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही दौड़ में आरती महेश ऐसा सूमन सिंह को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता ज्ञानेश त्रिपाठी पवन कुमार सिंह रमेश कुमार दीपक शिव शंकर उर्मिला ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दिए. पुरस्कार के तौर पर बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया.
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...