महराजगंज : खण्ड विकास अधिकारी फरेंदा द्वारा उ0प्रा0वि0 भगवत नगर परसिया में हुआ कम्प्यूटर लैब का उद्दघाटन
खण्ड विकास अधिकारी ,फरेंदा द्वारा उ0प्रा0वि0 भगवत नगर परसिया में कम्प्यूटर लैब का उद्दघाटन*
*ग्राम पंचायत एवं प्रधानाध्यापक के सहयोग से उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवत नगर परसिया हुआ स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर ,प्रिंटर ,स्मार्ट टीवी तथा लाइब्रेरी से सुसज्जित।*
*आज दिनांक 19 मई 2022 को प्राथमिक विद्यालय भगवत नगर परसिया फरेंदा के बच्चों को तकनीकी तथा डिजिटल शिक्षा हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू गुप्ता तथा ग्राम पंचायत अधिकारी श्री परमेश्वर दुबे द्वारा कंप्यूटर प्रदान किया गया।*
*इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी श्रीमती श्वेता मिश्रा ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए बच्चों को डिजिटल शिक्षा के प्रति प्रेरित किया तथा विद्यालय के स्मार्ट क्लॉस , लाइब्रेरी , कक्षा-कक्ष एवं शैक्षणिक परिवेश का निरीक्षण कर बहुत ही प्रसन्न हुई ।*
*इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में ADO ISB श्री अब्दुल गफ्फार सिद्दीकी ,जिला पंचायत सदस्य परमानंद तिवारी, ग्राम प्रधान सूरज कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक राजेंद्र वर्मा, विद्यालय के शिक्षक तसनीम कौसर, निशा यादव, आरती राय, प्रियंवदा एवं ग्राम पंचायत के समस्त सदस्य एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।*
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...