महराजगंज : विकास क्षेत्र नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय लोधसी के शिक्षक घनश्याम गुप्ता के आकस्मिक निधन पर शिक्षकों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
BSN एडमिन टीम नौतनवा
नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय लोधसी के शिक्षक घनश्याम गुप्ता का कल आकस्मिक निधन हो गया घनश्याम गुप्ता जी बहुत ही कर्मठ शिक्षक थे उनकी कर्मठता ही थी आज उनके विद्यालय के बच्चे निधन की खबर पाते ही रो पड़े पूरा विद्यालय परिवार शोक में डूब गया
दुःखद समाचार सुनते ही शिक्षकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नौतनवा पर एकत्रित होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभी लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोकसभा कर उन्हें भाव भीनी विदाई दी
इस शोक सभा मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय मंत्री मनौवर अली अन्सारी कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद कार्यसमिति के सदस्य राकेश कुमार वाल्मीकि मार्कण्डेय त्रिपाठी ओमकार नाथ वर्मा हरिप्रसाद त्रिपाठी भूपेंद्र सक्सेना अभिषेक कठेरिया रामसमुझ गौतम खुर्शेद आलम शकीला बानो पवन कुमार शुक्ल कमलानन शुक्ल शिवशंकर मद्धेशिया करनजीत सिंह संजय जायसवाल सुनील कुमार गनेश प्रसाद महेंद्र यादव यशोदा नन्द ओमकार वर्मा रामबेलास चौधरी चन्द्रभानु प्रसाद राम नयन चौहान राजेन्द्र शर्मा रामाज्ञा यादव उमेश दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे
UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
-
*UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने दिया एक दिवसीय धरना*
*महराजगंज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्त...