महराजगंज: नौतनवा के सहयोगी शिक्षको ने अपने दिवंगत साथी स्व घनश्याम गुप्ता के माता जी को दिया ₹80400 का आर्थिक सहयोग
आज नौतनवा के सहयोगी शिक्षको ने अपने दिवंगत साथी स्व घनश्याम गुप्ता के माता जी को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि तिवारी के नेतृत्व में ₹80400 का आर्थिक सहयोग दिया साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा जो भी परिवार को मदद की जरूरत होगी उसका भरपुर सहयोग करूंगा
इस अवसर पर जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, राघवेंद्र पांडेय,मनौवर अली,चन्द्र भान प्रसाद वेदप्रकाश सिंह शकीला बस
बानो खुर्शेद आलम अलाउद्दीन खां,अरविंद सिंह,अखिलेश पाठक , पी के सिंह, सीताराम जयसवाल,धन्नू चौहान,लालबिहारी आनंद पाल गौतम,दिनेश सिंह ,राजेश यादव,अनूप कुमार ,राजू सिंह,देवेंद्र मिश्र,विनोद कुमार आदि सभी
ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे ।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...