महराजगंज :गर्मी की समस्या से नौनिहालों को मिला निजात समाजसेवी दीपक बाबा ने कंपोजिट विद्यालय पहुनी (त्रिलोकपुर) को दिया इन्वर्टर का तोहफा
आज दिनांक 03/09/2022 को आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुनी (त्रिलोकपुर) को स्थानीय समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य माननीय *श्री दीपक बाबाजी* के द्वारा इन्वर्टर लगवाया गया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "बिजली की अत्यधिक कटौती के कारण इस भीषण गर्मी में शिक्षण कार्य एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसको मैंने महसूस किया और इस छोटे से कार्य को करके मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हुई, भविष्य मे भी मैं विद्यालय के विकास मे जो सहयोग मेरे द्वारा हो सकेगा उसे अवश्य करूंगा। विद्यालय के सुचारू संचालन एवं शैक्षणिक वातावरण में संतोषजनक उपलब्धि के लिए समस्त स्टाफ कि उन्होंने सराहना की।"
इस अवसर पर विद्यालय के प्र.अ. श्री संजय कुमार, श्री पूर्णवासी गोड़, श्री बिनय कुमार, श्री कृपा शंकर यादव, श्री राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, श्री अब्दुल खालिक, श्रीमती वंदना पाठक, श्रीमती फरहत नाज, श्रीमती सरिता गुप्ता, अमित पांडेय एवं ओमप्रकाश चौहान सहित अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहें।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...