एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य कर्मचारियों को बोनस तथा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय, प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रु0 बोनस होगा देर, देखें।

0 comments
लखनऊ : वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य कर्मचारियों को बोनस तथा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय, प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रु0 बोनस होगा देर, देखें।

पत्र सूचना शाखा

( मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ०प्र०

मुख्यमंत्री का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य कर्मचारियों को बोनस तथा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय

प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रु0 बोनस देय होगा

बोनस भुगतान से राज्य सरकार पर 1,022 करोड़ रु० का व्ययभार

मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत का 38 प्रतिशत की दर से भुगतान से प्रदेश सरकार पर 296 करोड़ रु० का मासिक व्ययभार

लखनऊ: 17 अक्टूबर, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पात्र कर्मचारियों को बोनस प्रदान किए जाने तथा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को 01 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मासिक परिलब्धियों की उच्चतम सीमा 7,000 रुपये के आधार पर 30 दिन की परिलब्धियों का आगणन करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देय होगा। राज्य सरकार के इस समय लगभग 14 लाख 82 हजार कर्मचारी बोनस पात्रता की परिधि में आते हैं। इन्हें बोनस अनुमन्य किए जाने से राज्य सरकार पर कुल 1,022 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि जो कर्मी जी०पी०एफ० योजना से आच्छादित हैं, उन्हें बोनस धनराशि का 25 प्रतिशत नकद प्राप्त होगा, शेष 75 प्रतिशत जी०पी०एफ० खाते में भेजा जाएगा। ऐसे कर्मी जो जी०पी०एफ० योजना से आच्छादित नहीं हैं, उनका देय नकद व्ययभार के रूप में राजकोष पर आएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत का 38 प्रतिशत की दर से भुगतान पर 296 करोड़ रुपये का मासिक व्ययभार आएगा। माह जुलाई से माह अक्टूबर तक के देयों का कुल तात्कालिक व्ययभार 1,184 करोड़ रुपये आएगा, जिसमें से पुरानी पेंशन प्रणाली से आच्छादित कर्मियों से सम्बन्धित धनराशि 387 करोड़ रुपये जी०पी०एफ० में जमा होगी, इसलिए नकद व्ययभार 797 करोड़ रुपये आएगा ।

पीएन-सीएम-डीए वृद्धि- 17 अक्टूबर 2022

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।