एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : पनियरा शिक्षा क्षेत्र में अध्यक्ष पद हेतु हरीश शाही और मंत्री पद के लिए राजेश यादव निर्विरोध निर्वाचित

0 comments
महराजगंज : पनियरा शिक्षा क्षेत्र में अध्यक्ष पद हेतु हरीश शाही और मंत्री पद के लिए राजेश यादव निर्विरोध निर्वाचित


महराजगंज : आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के विकास क्षेत्र पनियरा महाराजगंज का निर्वाचन कंपोजिट विद्यालय पनियरा पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी और जिलामंत्री/निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र, पर्यवेक्षक जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह की देख रेख में शुरू किया गया ।सर्वप्रथम निर्वाचन, शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।


   ठीक 11 बजे निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिला शुरू हुआ और निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के लिए हरीश शाही और मंत्री पद के लिए सिर्फ एक नामांकन राजेश यादव द्वारा दाखिल किया गया ।निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक  ने दोनो प्रत्याशियों का नामांकन जांचोपरांत वैध पाया । इस प्रकार पनियरा ब्लॉक के अध्यक्ष पद के हरीश शाही को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया और मंत्री पद के लिए राजेश यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार पनियरा ब्लॉक के पूरे कार्यसमिति का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ । ब्लॉक कार्यसमिति में ईश्वर देव यादव,राम अधीन प्रसाद, लालता प्रसाद मौर्य,इकबाल अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसुंदर गुप्ता,उपाध्यक्ष के रूप में राजेश्वर प्रजापति,फूलचंद यादव,बनारसी प्रसाद, अयूब अंसारी,महिला उपाध्यक्ष अनिता दूबे,संयुक्त मंत्री दिनेश कुमार सिंह, संगठन मंत्री राजेश कुमार यादव, गिरधारी, दुर्गेश त्रिपाठी, छेदी प्रसाद वर्मा, श्रीमती विमू सिंह,प्रचार मंत्री पवन कुमार वर्मा ,अरविंद पांडेय ,सुनील कुमार, सावित्री गुप्ता, आरती देवी कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार, लेखाकार रामगनेश चौरसिया ,ऑडिटर ज्ञानूर सिंह अमेलित सदस्य बृजेश कुमार और सूर्यनाथ यादव (सेवानिवृत्त) का निर्वाचन निर्विरोध किया गया।

        नवनिर्वाचित अध्यक्ष पनियरा हरीश शाही ने पनियरा ब्लॉक के समस्त शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा की उनके समस्यायों के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ।मंत्री राजेश कुमार यादव ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा । इस प्रकार पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से पूर्ण की गई।

इस अवसर पर सेवानिवृत  शिक्षक सूर्यनाथ यादव एवं गुलाब सिंह को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर घुघली ब्लॉक के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ,परतावल के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश कुमार पाठक,घुघली ब्लॉक के मंत्री मनोज वर्मा,परतावल के मंत्री जगत प्रसाद,मिठौरा के सह संयोजक विजय यादव, प्रद्युम्न कुमार सिंह, आनंद पाल गौतम सहित पनियरा ब्लॉक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।