वन महोत्सव जागरुकता सप्ताह के अवसर पर प्रथम दिन कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा के नेतृत्व में आम अमरुद सागौन नीम पिपली गम्भीर के दो दर्जन से अधिक वृक्षारोपण किया गया। डॉक्टर बृजेश महादेव संयोजक हरियाली आंदोलन ने कहा कि वन एवं वृक्ष दोनों जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षों से हमें कई लाभ मिलते हैं। अत: इनका संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सभी व्यक्ति एक एक पौधे लगाने का संकल्प लें। क्योंकि "जहां है हरियाली -वहां खुशहाली" । इस अवसर पर प्रदीप ज्ञानेश दीपक पवन रमेश शिव शंकर उर्मिला के साथ ही मनिषा दुर्गावती रजवंती अतवारी सीता आदि रसोइयों ने भी वृक्षारोपण किया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एक एक वृक्ष गोद लिया। इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश महादेव के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बूथ लेवल अधिकारी भी वृक्षारोपण किये।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...