शिक्षक संगठन ने विधायक को सौपां ज्ञापन।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अपने18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विधानसभा ,सिसवा के अंतर्गत विकास क्षेत्र निचलौल के शिक्षकों तथा पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार यादव तथा मंत्री धन्नू चौहान के नेतृत्व में विधायक माननीय प्रेमसागर पटेल जी को मांगपत्र /ज्ञापन सौंपा ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं ।आंदोलन के अंतर्गत प्रथम चरण में सभी विकास क्षेत्रों के शिक्षक तथा पदाधिकारियों ने बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाई तथा दूसरे चरण में 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सभी विकास क्षेत्रों के शिक्षक अपने विधान सभा के माननीय विधायक को ज्ञापन देंगे ।उसी क्रम में आज निचलौल के शिक्षकों ने सिसवां विधायक प्रेमसागर पटेल को मांगपत्र सौंपा ।प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली ,प्रतिकार अवकाश ,उपार्जित अवकाश ,द्वितीय शनिवार अवकाश ,अध्ययन अवकाश , कैशलेस चिकित्सा सुविधा ,प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद की पदोन्नति,पारस्परिक स्थानांतरण,चयन वेतनमान ,प्रोन्नत वेतनमान माध्यमिक की भांति,बीमा दस लाख करने ,स्थानांतरण की न्यूनतम सेवा अवधि समाप्त करने ,2008 के बाद नियुक्त शिक्षकों को रुपए 17140 का लाभ देने,एक अप्रैल के पूर्व चयनित किंतु एक अप्रैल के बाद नियुक्त शिक्षकों को ओ पी एस देने ,पदोन्नति ,स्थानांतरण का अधिकार बीएसए स्तर पर करने ,दिव्यांग वाहन भत्ता की बढ़ी दर लागू करने ,मृतक शिक्षकों के पाल्यों की नियुक्ति हेतु स्पष्ट आदेश करने ,सभी विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ,अनुचर नियुक्त करना है ।विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि आप शिक्षकों की मांग जायज है मैं इसको शासन तक शीघ्र पहुंचाने का प्रयास करूंगा। आंदोलन के अगले चरण में जनपद महाराजगंज के सभी शिक्षक 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देंगे तथा मांगपत्र सौंपेंगे ।इस अवससर पर संरक्षक सीतराम जायसवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोड़,कोषाध्यक्ष पवन चौधरी,पवन पटेल,राजेश कुमार, सुमन गुप्ता ,शशिकांत भाटिया, इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे ।