एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : पीएम श्री विद्यालय पल्हारी में बाल संसद का चुनाव संपन्न

0 comments
सोनभद्र : पीएम श्री विद्यालय पल्हारी में बाल संसद का चुनाव संपन्न

सोनभद्र के विकासखंड नगवा में स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। नोडल प्रभारी जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक एवं डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। चयनित उम्मीदवारों में कलावती कक्षा आठ शिक्षामंत्री, राकेश कक्षा आठ खेलमंत्री, गुंजा कक्षा 7 सांस्कृतिक मंत्री, विशालक कक्षा 6 पुस्तकालय मंत्री, रीना कक्षा 7 खोयापाया मंत्री, सुषमा कक्षा आठ बागवानी मंत्री, कमलेश कक्षा आठ अल्प बचत मंत्री, विश्वनाथ कक्षा 6 स्वास्थ्य मंत्री, सनुप कक्षा 6 स्वच्छता मंत्री, किशन कक्षा 7 व्यवस्था मंत्री, गायत्री कक्षा 6 निपुण लक्ष्य मंत्री प्रमुख हैं। कार्यकारणी सदस्य में सुमन कक्षा 7, सुनीता कक्षा आठ, संतोषी कक्षा 6, जयप्रकाश कक्षा छह, पूनम कक्षा 7, किरन कक्षा आठ, राजेश कक्षा 6, सुशील कक्षा 6, सत्यजीत कथा 7,  हीरावती कक्षा 6, इंद्रजीत कक्षा पांच, रुपा कक्षा 5, संतोषी कक्षा चार, अभिमन्यु कक्षा चार, खुशबू कक्षा तीन, अशोक कक्षा तीन, संदीप कक्षा 2, प्रदीप कक्षा एक है। इस अवसर पर जय प्रसाद चौरसिया, डा. बृजेश महादेव, प्रदीप गुप्ता, दीपक मौर्य, शिव शंकर, रमेश कुमार, उर्मिला देवी आदि उपस्थित रहे। ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां--सोनभद्र डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा सभी विजय प्रतिभागियों को पद एवं  गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।