एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सिद्धार्थनगर :एक ही मंच पर गुरू और शिष्य दोनों को महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमति आनंदी बेन पटेल ने किया सम्मानित

0 comments
सिद्धार्थनगर :एक ही मंच पर गुरू और शिष्य दोनों को महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमति आनंदी बेन पटेल ने किया सम्मानित

आखिर सपने सच हुए.........
वक्त था सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के भव्य प्रांगण का जहां चारों तरफ खुशी का माहौल था जिसमें विश्वविद्यालय के साथ अन्य जनपद के महाविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ छात्रों एवं शोध छात्रों के साथ कुल 42 छात्रों को डिग्री एवं गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित किया जाना था साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के कुल 50 छात्र एवं छात्राओं को भी सम्मानित होना था। जिसमें इस वर्ष 01 दिसम्बर 2023 को सातवें दीक्षांत समारोह में हमें भी आदेशित किया गया था कि अपने कार्यरत पूर्व माध्यमिक विद्यालय- बूड़ा से कुल 20 छात्रों को प्रतिभाग कराना है जहां हमने पूर्व माध्यमिक विद्यालय - बर्डपुर से 20 छात्र एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से 10 छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया जहां हमारे बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय जी पहले से मौजूद थे मैंने सर को सलामी दी तो सर ने बताया कि आज महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमति आनंदी बेन पटेल जी बेसिक शिक्षा परिषद सिद्धार्थ नगर को कुछ किताब सप्रेम भेंट करेंगी तो महेश कुमार आपको मेरे साथ चलना होगा। वह वक्त आगया जब बेसिक शिक्षा अधिकारी सर, Shailendra Mishra और Renu Yadav के साथ महामहिम राज्यपाल से यह सम्मान प्राप्त हुआ। *यह सब हमारे बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के सहयोग से संभव हो पाया।* जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया और इतने बड़े मंच से उत्तर प्रदेश के पहले नागरिक से सम्मानित करवाया। एक तरफ जहां मुझे महामहिम राज्यपाल जी से सम्मानित होने का सौभाग्य मिला वहीं मेरे प्रिय छात्र श्याम सुंदर के साथ सेजल, नैना, रीनू, आराध्या, रम्भा, मंजू, सीमा, आकाश, अभय, राजकमल, इंद्रजीत, आशीष, ओम, गोविन्द, आदित्य, गौरी शंकर, विशाल, रवि किशन, सूरज, गौतम को भी महामहिम राज्यपाल महोदया ने सप्रेम बैग भेंट कर सम्मानित किया। दोहरी खुशी जहां द्रोण के साथ ही एकलव्य को भी साथ साथ सम्मानित किया गया।
*आखिर सपने सच हुए.........*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।