एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : एक सप्ताह के अन्दर दो शिक्षकों के काल-कवलित होने से शिक्षाक्षेत्र लक्ष्मीपुर के सभी शिक्षक हुए मर्माहत, शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि।

0 comments
महराजगंज : एक सप्ताह के अन्दर दो शिक्षकों के काल-कवलित होने से शिक्षाक्षेत्र लक्ष्मीपुर के सभी शिक्षक हुए मर्माहत, शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि।
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । जैसा कि आप सब जानते हैं कि एक सप्ताह के अन्दर विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर के दो शिक्षक काल-कवलित हो गये। जिसमें जूनियर शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अड्डा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विचित्र नरायन त्रिपाठी जी का हृदयाघात के कारण 25 अगस्त 2024 को घर से गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही देहावसान हो गया है।
   श्री विचित्र नरायन त्रिपाठी जी के निधन से शिक्षकों को गहरा दु:ख हुआ है। वे एक विश्वसनीय मार्गदर्शक थे और विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों पर उनका गहरा प्रभाव था।
 
    इसके साथ ही विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के सहायक अध्यापक सतीश चन्द रवि जी का 14 अगस्त 2024 को तबियत अत्यधिक खराब हो गया प्राथमिकी दवा कराने के बाद अपने गृह जनपद बिजनौर चले गये वहां जाने के बाद दवा करा रहे थे परन्तु 22 अगस्त 2024 को देर शाम उनके देहावसान की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनप्रकाश त्रिपाठी जी को मिली। जिनके माध्यम से सूचना समस्त शिक्षकों को मिली।
 
  इस घोर दु:ख की घड़ी में दोनों परिवार के प्रति लक्ष्मीपुर के बीईओ और सभी शिक्षकों ने संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए आशा करते हैं उनकी विरासत आने वाली उनकी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।
    बीईओ लक्ष्मीपुर सुदामा जी के अगुवाई में आज बीआरसी पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बीईओ ने कहा कि गोलोकगामी शिक्षकों के जो भी पावने हैं ससमय उनके परिवार को मुहैया कराने का पूरा प्रयास करूंगा। शिक्षा क्षेत्र के तमाम शिक्षकों ने शिरकत करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

     इस मौके पर UPPSS अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, सुदामा चौहान, विकास नरायन मिश्र, डॉ पीएन गुप्ता, दयानन्द त्रिपाठी, नन्दकिशोर तिवारी, विपिन पटेल, शिवराज पासवान, अजय पाल वर्मा, हृदयेश तिवारी, सुरेश, मिथिलेश सिंह, निर्भय सिंह, नागेन्द्र सिंह, तहेन्द्र सिंह, सुनील शुक्ल, दुर्गेश श्रीवास्तव, नीलेश तिवारी, जावेद खान, दिनेश यादव, सुनील प्रजापति, मनोज उपाध्याय, पुण्डरीक अभिराम, अमित मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, प्रदीप निगम, रामकृपाल, जयदयाल प्रजापति, शिवचरण, सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।