महराजगंज : कर्मचारियों ने निकाली आक्रोश रैली प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग का सौंपेंगे ज्ञापन
महराजगंज । नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन के आव्हान पर महराजगंज सहित प्रदेश के सभी जिलों में कर्मचारियों ने आक्रोश रैली निकालकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
कर्मचारियों ने गणेश विद्यार्थी इण्टर कालेज के मुख्य रोड से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय महराजगंज तक आक्रोश रैली निकालना प्रस्तावित था। सभी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर आगे बढ़ रहे हैं। रैली में कर्मचारियों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है। कुछ ही देर में कर्मचारी कलेक्टर से मिलेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे।