एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : शिक्षक संगठन के आह्वान पर वेतन रोकने से FLN प्रशिक्षण में शिक्षक नहीं करेगें प्रतिभाग, वेतन रोकने से शिक्षक संघ नाराज, ट्रेनिंग का बहिष्कार

0 comments
महराजगंज : शिक्षक संगठन के आह्वान पर वेतन रोकने से FLN प्रशिक्षण में शिक्षक नहीं करेगें प्रतिभाग, वेतन रोकने से शिक्षक संघ नाराज, ट्रेनिंग का बहिष्कार
वेतन रोकने से शिक्षक संघ नाराज, ट्रेनिंग का बहिष्कार

महराजगंज (एसएनबी)। परिषदीय स्कूलों में डीबीटी प्रक्रिया अपूर्ण होने, यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट न होने पर बाधित वेतन बहाल न होने व विगत वर्ष एफएलएन प्रशिक्षण का भत्ता न मिलने पर उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने 2 सितम्बर से निर्धारित एफएलए प्रशिक्षण के बहिष्कार का आह्वान किया है। संगठन ने शिक्षकों से विद्यालय पर शिक्षक कार्य सम्पादित करने की अपील की है। संगठन ने विभाग पर बगैर किसी गम्भीर स्थिति के वेतन बाधित करना महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश का उल्लघंन का आरोप लगाया है।

जनपद के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन बाधित करने को लेकर संगठन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उ.प्र. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने विभाग द्वारा डीबीटी व यूडायस फीडिंग को लेकर वेतन रोकने को अन्यायपूर्ण और नियम विरुद्ध बताया। श्री मणि नए कहा कि बीआरसी के आधार सेंटर निष्क्रिय और अभिभावक उदासीन हैं लेकिन विभाग शिक्षकों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। वेतन बाधित प्रकरण में बीएसए ने अगस्त का वेतन बहाल करने का आश्वासन दिया लेकिन बगैर वेतन जोड़े वेतन बिल जनरेट कर दिया गया। श्रीमणि ने कहा कि विगत वर्ष एफएलएन प्रशिक्षण के भत्ते का भुगतान बीआरसी व बीएसए कार्यालय की लापरवाही से 40 लाख रुपये बाकी है। उक्त प्रकरण में जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई जो विभाग का दोहरा रवैया सामने आया। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि संगठन ने शिक्षक हित में निर्णय लिया है कि शिक्षकों को बिना नोटिस दिए यू डायस और डी बी टी प्रक्रिया की वजह से वेतन बाधित करने के कारण शिक्षक मर्माहत हैं। इसके विरोध में शिक्षक डी बी टी और यू डायस पोर्टल पर अपग्रेशन के कार्य का पूर्ण बहिष्कार करेंगे क्योंकि यह शिक्षक नहीं बल्कि कंप्यूटर आपरेटर का कार्य है। जनपद में गत वर्ष के एफएलएन प्रशिक्षण का भुगतान किए बिना इस वर्ष का प्रशिक्षण कराना अव्यवहारिक है। जब तक पिछला भुगतान नहीं हो जाता सोमवार से सभी विकास क्षेत्रों पर आयोजित एफएलएन प्रशिक्षण का शिक्षक बहिष्कार करेंगे। जनपद के सभी शिक्षक एफएलएन प्रशिक्षण का बहिष्कार करेंगे तथा डीबीटी और यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट अपग्रेशन के कार्य का भी बहिष्कार करेंगे । शिक्षकों के अकारण निलंबन और वेतन बाधित करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायेगा तथा मांग नहीं माने जाने और शिक्षकों के खिलाफ दमनात्मक कार्यवाही के विरुद्ध निर्णायक आंदोलन भी करेगा। आप सभी एकजुट रहे और एक बृहद आंदोलन के लिए तैयार रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।