अलीगढ़ : सभी बोर्ड के स्कूल 14 दिन रहेंगे बंद, रहेगा शीतकालीन अवकाश
नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय, राजकीय, वित्तीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त (सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड) के विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
भीषण ठंड के चलते अलीगढ़ जिले के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। प्रभारी बीएसए सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय, राजकीय, वित्तीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त (सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड) के विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यालय इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। साल के 365 में से 234 दिन शिक्षक पढ़ाएंगे। इनमें 119 दिन सार्वजनिक अवकाश, त्योहार व ग्रीष्मावकाश रहेगा। बोर्ड परीक्षा 12 दिन तक होगी। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उप्र लखनऊ डॉ. महेंद्र देव ने डीआईओएस को भेजे पत्र में यह आदेश दिया है।