एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

भदोही : स्कूल चलो अभियान एवं नियमित उपस्थिति कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मचाया धमाल

0 comments

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मचाया धमाल

भदोही : स्कूल चलो अभियान एवं नियमित विद्यालय उपस्थिति अभियान के तहत बुधवार को नगर के स्टेशन रोड़ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पत्नी सीमा बेग व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोही, कम्पोजिट विद्यालय मामदेवपुर, प्राथमिक विद्यालय अयोध्यापुरी, चकसैफ घमहापुर रेवड़ापरसपुर पीरखांपुर, ठकुरा, कटरा, काशीपुर, भदोही, कुशियरा, मर्यादपट्टी व बाजार सलावत खां के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। सर्वप्रथम नाजिया सौम्या व साधना ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। वैष्णवी व नंदनी ने कविता प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवानी यादव ने फिल्मी धुन पर डांस कर खूब धमाल मचाया और तालियां बटोरीं। शाहिना बानो व साहिबा आदि ने देश रंगीला, रंगीला देश मेरा रंगीला पर ग्रुप डांस की तो सभी बच्चे झूम उठे। छात्र रविकुमार ने यह देश वीर जवानों का प्रस्तुत किया। बच्चों ने सरकारी विद्यालयों में चलने वाली नि:शुल्क योजनाओं पर बनाए गए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में 90 फीसदी कक्षा में उपस्थित रहने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। अंत में शिक्षक गुलाम साबिर ने बीएसए रजनीश श्रीवास्तव के नाम पर लिखा दोहा भेंट किया।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खां, अलका गुप्ता, ध्रुवजी त्रिपाठी, आनन्द यादव, तहसीन, मुजीब इमरान, हसन समीर, सन्नो देवी, एखलाक अहमद, अमिनुल हफीज, रुखसाना बानो, सरिता यादव, संजय प्रजापति आदि रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक बालगोविन्द यादव ने संचालन राजीव श्रीवास्तव व विनोद कुमार ¨सह ने संयुक्त रुप से किया। खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव व एबीएसए जंग बहादुर यादव ने अभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।