लखीमपुर-खीरी : डीएससीएम शुगर मिल अजवापुर ने कराया शौचालयों का निर्माण, जसमढ़ी व सल्लिया प्राथमिक विद्यालय में बनवाए गए शौचालय
मोहम्मदी-खीरी। क्षेत्र की डीएससीएल शुगर मिल अजवापुर ने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंर्तगत जसमढ़ी व सल्लिया प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए शौचालयों का उद्घाटन चीनी इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह के द्वारा किया गया। डीएससीएल शुगर मिल अजवापुर ने स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत अपने ग्राम को स्वच्छ बनाए और खुले में शौच न जाए। सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंर्तगत स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता का भी आयोजन चीनी इकाई द्वारा किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के अंर्तगत चीनी ईकाई के सहयोगी एनजीओ ग्राम स्वराज्य मिशन आश्रम के सचिव विश्वम्भर नाथ व अजय कुमार द्वारा स्कूल में बनाए गए शौचालयों की साफ-सफाई व बच्चों को उसका प्रयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया है।
चीनी मिल प्रशासन ने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के ओर्तगत प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय के प्रयोग करने के बाद बच्चों को प्रतिक्षित भी किया है। विद्यालयों में बने शौचालयों की साफ-सफाई व देख रेख का भार चीनी मिल प्रशासन ने दीपक मिल्टन समन्वयक को सौंपा है। शौचालयों के उद्घाटन के बाद दीपक मिल्टन समन्वयक ने गौरव सोनी, अजयपाल, ललित सैनी, को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कराकर क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही समाधान करवाया।
इस मौके पर जसमढी व सल्लिया गांव के प्राथमिक विघालय के मास्टर गजेन्द्र सिंह व रेखा गुप्ता सहित ग्राम प्रधान अवधेश सिंह व सल्लिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष गुप्ता ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर मानव संसाधन विभागाध्यक्ष, केएन राय व सिविल इंजीनियर राजेश पांडेय के साथ तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...