नौतनवा महराजगंज नौतनवा विकास क्षेत्र के बैकुंठपुर संकुल में आज संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई रैली को श्री संतोष कुमार शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया रैली ग्राम सभा निपनिया से होते हुए पेंडारी चौराहे तक गयी जहा ग्राम प्रधान श्री अकबर अली ने बच्चों को जलपान कराया रैली के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमे 6 से 14 बर्ष के बच्चों को हर घर से सम्पर्क करें उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है इस अवसर दिनेश त्रिपाठी वरिष्ठ सहसमन्वक यशोदानन्द भारती चन्द्रभान प्रसाद मनीराम प्रसाद विपिन मिश्रा मधुसूदन पटेल अमरनाथ कुशवाहा अब्दुल रहीम बालगोविन्द नागेंद्र कुमार राजकुमार अंतिम सिंह आनंद अग्रहरी ओम प्रकाश मनोज कुमार आदि शिक्षक प्रतिभाग किये
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...