एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सीतापुर : बीईओ से ब्योरा तलब, प्रबंधक को दी गई नोटिस

0 comments

सीतापुर : बीईओ से ब्योरा तलब, प्रबंधक को दी गई नोटिस

संवादसूत्र, सीतापुर : महोली के निजी विद्यालय से बरामद हुई पुस्तकों के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी महोली व पिसावां को पत्र लिखा है। जिसमें छापेमारी के दौरान बरामद पुस्तकों का पूरा जिक्र किया है। 1बीएसए ने दोनों बीईओ से पत्र के माध्यम से पूछा है कि चूंकि विद्यालय मान्यता प्राप्त है, ऐसे में नि:शुल्क वितरित होने वाली पाठ्य पुस्तकें इस विद्यालय में कहां से पहुंची हैं। इतना ही नहीं, मौजूदा सत्र में सरकारी पुस्तकों का उठान किया जा चुका है और इनका वितरण भी किया जा चुका होगा। ऐसे में कुल छात्रों की संख्या व वितरण के बाद अवशेष बची पुस्तकों का ब्योरा भी बीएसए ने बीईओ से मांगा है।

प्रबंधक को दिया नोटिस, मांगा जवाब : राम प्रताप बाल विद्या मंदिर महोली के प्रबंधक व राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय पिसावां के सहायक अध्यापक उमेश चंद्र मिश्र को बीएसए ने नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आपके विद्यालय में नि:शुल्क वितरित होने वाली पुस्तकें कहां से मिली हैं और इनके वितरण का अधिकार कहां से मिला। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या द्वारा पुस्तकें वितरित करते हुए मिली थीं। ऐसे में क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। बीएसए ने तीन दिनों के अंदर प्रबंधक से जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि जवाब आने के बाद प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

संवादसूत्र, सीतापुर : महोली के निजी विद्यालय से बरामद हुई पुस्तकों के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी महोली व पिसावां को पत्र लिखा है। जिसमें छापेमारी के दौरान बरामद पुस्तकों का पूरा जिक्र किया है।

बीएसए ने दोनों बीईओ से पत्र के माध्यम से पूछा है कि चूंकि विद्यालय मान्यता प्राप्त है, ऐसे में नि:शुल्क वितरित होने वाली पाठ्य पुस्तकें इस विद्यालय में कहां से पहुंची हैं। इतना ही नहीं, मौजूदा सत्र में सरकारी पुस्तकों का उठान किया जा चुका है और इनका वितरण भी किया जा चुका होगा। ऐसे में कुल छात्रों की संख्या व वितरण के बाद अवशेष बची पुस्तकों का ब्योरा भी बीएसए ने बीईओ से मांगा है।

प्रबंधक को दिया नोटिस, मांगा जवाब : राम प्रताप बाल विद्या मंदिर महोली के प्रबंधक व राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय पिसावां के सहायक अध्यापक उमेश चंद्र मिश्र को बीएसए ने नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आपके विद्यालय में नि:शुल्क वितरित होने वाली पुस्तकें कहां से मिली हैं और इनके वितरण का अधिकार कहां से मिला। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या द्वारा पुस्तकें वितरित करते हुए मिली थीं। ऐसे में क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। बीएसए ने तीन दिनों के अंदर प्रबंधक से जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि जवाब आने के बाद प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

राम प्रताप बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है। महोली व पिसावां के बीईओ से भी मैंने पूछा है कि यह पुस्तकें निजी विद्यालय में कहां से आई हैं।
- पन्ना राम, बीएसए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।