इलाहाबाद : तदर्थ प्रधानाचार्यों को नियमित करने के लिए गरजे
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ प्रधानाचार्यों को नियमित करने समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानाचार्य परिषद ने सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दिया। इससे पहले सुबह स्टेडियम में आए उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को एमएलसी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानाचार्यों ने ज्ञापन सौंपा।
जेडी कार्यालय में धरने को संबोधित करते हुए डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि जनहित तथा शिक्षाहित में जरूरी है कि सरकार प्रधानाचार्यों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। समस्याग्रस्त प्रधानाचार्य गुणवत्ता का वहन ठीक से नहीं कर सकता। तदर्थ प्रधानाचार्यों के नियमितिकरण, त्रिस्तरीय वेतनमान देने, विद्यालयों को क्षतिपूर्ति देने, चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पर लगी रोक समाप्त करने की मांग उठाई।
जेडी माया निरंजन ने ज्ञापन सरकार के पास भेजने तथा स्थानीयसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही। धरने में पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लू प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. सुषमा त्रिपाठी, डॉ. केसी पांडेय, देवकृष्ण शर्मा, डॉ. शक्तिधरनाथ पांडेय, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. मुरारजी त्रिपाठी आदि ने विचार रखे। संचालन जिला मंत्री राजकुमार मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता एसपी तिवारी ने किया।