एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

फर्रुखाबाद : आसमान से टपके खजूर में लटके। शिक्षामित्रों के साथ कुछ यही कहावत चरितार्थ हो रही है। 36 हजार रुपये माह वेतन से 10 हजार रुपये मानदेय पर आ गए। वह भी चार माह से नहीं मिला

0 comments

शिक्षामित्रों ने 1.69 करोड़ मानदेय मांगा




जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आसमान से टपके खजूर में लटके। शिक्षामित्रों के साथ कुछ यही कहावत चरितार्थ हो रही है। 36 हजार रुपये माह वेतन से 10 हजार रुपये मानदेय पर आ गए। वह भी चार माह से नहीं मिला। कार्यालय में एकत्र होकर शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर 1692 शिक्षामित्रों का 1.69 करोड़ रुपये मानदेय भुगतान किए जाने की मांग की।

शिक्षामित्र नेताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार से मिलकर कहा कि चार माह से मानदेय न मिलने से शिक्षामित्र गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर का मानदेय तत्काल दिया जाए। प्रत्येक शिक्षामित्र का चार माह का 40 हजार मानदेय बन रहा है। इस तरह 1692 शिक्षामित्रों को एक करोड़ 69 लाख से भी ज्यादा धनराशि दी जानी है। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग पांडेय ने कहा कि डीए अंतरण, 2015-16 व 2016-17 का बोनस, 15 माह का अंतर अवशेष 91 हजार 650 रुपये के हिसाब से तथा बीमा आदि का भुगतान भी किए जाने की मांग की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सर्व शिक्षा के शिक्षामित्रों की ग्रांट आ गई है। बेसिक शिक्षा की ग्रांट भेजे जाने के लिए निदेशक को मांगपत्र भेजा गया है। शीघ्र ही भुगतान कार्रवाई कर दी जाएगी। दीपक कुमार, धर्मेश यादव, देवेंद्र शाक्य, संतोष चंद्रा, अनामिका गौतम, नित्यप्रकाश वर्मा आदि भी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।