एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

संतकबीरनगर : जनपद के सभी नौ ब्लाक में एबीआरसी का चयन सोमवार को पूरा हुआ, 45 पदों के सापेक्ष 41 एबीआरसी चयनित

0 comments

संतकबीरनगर : जनपद के सभी नौ ब्लाक में एबीआरसी का चयन सोमवार को पूरा हुआ, 45 पदों के सापेक्ष 41 एबीआरसी चयनित

संतकबीर नगर : जनपद के सभी नौ ब्लाक में एबीआरसी का चयन सोमवार को पूरा हुआ। ब्लाक सह समन्वयक के 45 पदों के सापेक्ष 41 शिक्षकों का चयन किया गया। आरक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों की संख्या पूरी न होने से ¨हदी व अंग्रेजी में एक-एक पद तथा गणित के दो पदों पर तैनाती नहीं हो सकी है। चयनित शिक्षक अब बीआरसी पर शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने में योगदान देंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. माया ¨सह ने बताया कि पद के सापेक्ष आवेदन लिए गए थे। 103 में 93 ने परीक्षा दी साक्षात्कार के बाद चयन समिति ने ¨हदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विषय व विज्ञान के पांच-पांच पदों के सापेक्ष चयन किया। ¨हदी व अंग्रेजी में एक-एक व गणित में दो कुल चार पदों पर तैनाती नहीं हो सकी।

इनका यहां हुआ चयन

अंग्रेजी में सुभ्रदा ¨सह खलीलाबाद ब्लाक, सर¨पद कुमार नाथनगर, महमूद अहमद बेलहर कला, आरती श्रीवास्तव बघौली, मो.असजद मेहदावल, फूलचंद सेमरियावां, नितिन कुमार हैंसर बाजार, मिठाई लाल का पौली में चयन हुआ। ¨हदी में शरदेंदु प्रकाश पांडेय खलीलाबाद, रामकवल हैंसर बाजार, रामनेवास मौर्य सांथा, अशोक कुमार गुप्त नाथनगर, हेमंत कुमार चौधरी बघौली, विनोद कुमार सेमरियावां, विनोद पौली, रामगोपाल मेहदावल, गणित विषय में गनेश प्रसाद चौधरी हैंसर बाजार, विनोद चंद्र बघौली, धीरेंद्र नाथ पांडेय मेहदावल, मनोज कुमार पांडेय खलीलाबाद, दयाराम पौली, पशुपति नारायण सेमरियावां, दुर्गेश कुमार का बेलहर कला में चयन हुआ। विज्ञान में रामजीत हैंसर बाजार, भाष्कर प्रताप त्रिपाठी बेलहर कला, चंद्रशेखर मिश्र खलीलाबाद, गिरजेश पति त्रिपाठी मेहदावल, भानु प्रताप उपाध्याय बघौली, अश्वनी कुमार चौधरी सांथा, जलालुद्दीन अंसारी सेमरियावां, दिलीप कुमार पौली, शैलेंद्र कुमार नाथनगर तथा सामाजिक विषय में राजेश कुमार पांडेय बघौली, इंद्रकांत चौधरी नाथनगर, सुशील कुमार त्रिपाठी मेहदावल, ओमप्रकाश यादव हैंसर बाजार, अमरेश कुमार चौधरी खलीलाबाद, अमरजीज यादव सेमरियावां, बैरागी बेलहर कला, संजय कुमार का सांथा ब्लाक में चयन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।