एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 32 छात्रओं की चाय और पकौड़ी खाने के बाद तबियत खराब हो गई।

0 comments

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 32 छात्रओं की चाय और पकौड़ी खाने के बाद तबियत खराब हो गई।

जागरण संवाददाता, सहावर: कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 32 छात्रओं की चाय और पकौड़ी खाने के बाद तबियत खराब हो गई। एक साथ छात्रओं के बीमार होने हड़कंप मच गया। बीमार छात्रओं को सीएचसी लाया गया, जहां से 13 को इलाज के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी पर सीएमओ और प्रशासनिक अफसर मौके पर आ गए।

क्षेत्र के गांव फरौली में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित होता है, जिसमें आसपास के गांवों के दर्जनों छात्रएं शिक्षण ग्रहण करती है। सोमवार शाम को सभी छात्रओं को चाय और पकौड़ी बांटी गई। इसको खाने के कई घंटे बाद सभी छात्रओं की तबियत खराब होने लगी। जानकारी पर विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी छात्रओं को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्र लाया गया, जहां इलाज शुरू हुआ। जानकारी पर सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र और एसडीएम जैनेंद्र सिंह भी आ गए। यहां इलाज के बाद 13 छात्रओं को हालत ठीक होने के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी छात्रओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकार बीमार छात्रओं की संख्या 47 बता रहे थे।

बताते हैं कि रेफर की गई छात्रओं को चार एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज शुरु किया गया। सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है, जांच के बाद तय होगा। खाने के भी नमूने लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा। उधर, छात्रओं के बीमार होने की जानकारी मिलते ही छात्रओं के अभिभावक जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां सभी अपनी बेटियों की हालत को लेकर चि¨तत थे। डीएम आरपी सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच होगी, जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीएसए गीता वर्मा, एसओ रवींद्र बहादुर भी पहुंच गए।

जागरण संवाददाता, सहावर: कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 32 छात्रओं की चाय और पकौड़ी खाने के बाद तबियत खराब हो गई। एक साथ छात्रओं के बीमार होने हड़कंप मच गया। बीमार छात्रओं को सीएचसी लाया गया, जहां से 13 को इलाज के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी पर सीएमओ और प्रशासनिक अफसर मौके पर आ गए।

क्षेत्र के गांव फरौली में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित होता है, जिसमें आसपास के गांवों के दर्जनों छात्रएं शिक्षण ग्रहण करती है। सोमवार शाम को सभी छात्रओं को चाय और पकौड़ी बांटी गई। इसको खाने के कई घंटे बाद सभी छात्रओं की तबियत खराब होने लगी। जानकारी पर विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी छात्रओं को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्र लाया गया, जहां इलाज शुरू हुआ। जानकारी पर सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र और एसडीएम जैनेंद्र सिंह भी आ गए। यहां इलाज के बाद 13 छात्रओं को हालत ठीक होने के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी छात्रओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकार बीमार छात्रओं की संख्या 47 बता रहे थे। 1बताते हैं कि रेफर की गई छात्रओं को चार एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज शुरु किया गया। सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है, जांच के बाद तय होगा। खाने के भी नमूने लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा। उधर, छात्रओं के बीमार होने की जानकारी मिलते ही छात्रओं के अभिभावक जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां सभी अपनी बेटियों की हालत को लेकर चि¨तत थे। डीएम आरपी सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच होगी, जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीएसए गीता वर्मा, एसओ रवींद्र बहादुर भी पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।