एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

भदोही : स्काउट गाइड ने बुझाई लोगों की प्यास, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड की पहचान ही सेवाभाव से है।

0 comments

भदोही : स्काउट गाइड ने बुझाई लोगों की प्यास, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड की पहचान ही सेवाभाव से है।


जागरण संवाददाता, भदोही : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा के नेतृत्व में रविवार को अहमदगंज गजिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दस दिवसीय प्याऊ का शुभारंभ किया गया। ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज की स्काउट गाइड की छात्रओं ने राहगीरों को बतासा खिलाकर पानी पिलाया। 


विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड की पहचान ही सेवाभाव से है। स्काउट गाइड के छात्र छात्रओं को प्राथमिक स्तर से ही सेवाभाव व अन्याय के लिए लड़ने की सीख दी जाती है। बताया कि स्काउट गाइड के प्याऊ के माध्यम से पानी पिलाने का दो मकसद है एक तो इस कड़ी धूप में राहगीरों को प्यास बुझाई जाय साथ ही लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि दस दिन तक छात्रओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से लोगों की सेवा की जाएगी। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्काउट गाइड छात्रओं ने लोगों को पनी पिलाकर सेवा की। उधर चिलचिलाती धूप में बताशा व ठंडा पानी पाकर राहगीरों को काफी राहत मिली तथा लोगों ने उक्त कार्य की सराहना की।


इस अवसर पर अजय पांडेय, गाइडर व शिक्षिका राधा त्रिपाठी, हौसला श्रीवास्तव के अलावा एनसीसी कमांडर स्नेहा सिंह, अंजली मौर्या, नलिनी मिश्र, अंजली सेठ, श्वेता पाल, काजल दुबे, अंकिता दुबे, रागिनी यादव, जान्हवी जायसवाल आदि सेवा में लगी रहीं।जागरण संवाददाता, भदोही : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा के नेतृत्व में रविवार को अहमदगंज गजिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दस दिवसीय प्याऊ का शुभारंभ किया गया। ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज की स्काउट गाइड की छात्रओं ने राहगीरों को बतासा खिलाकर पानी पिलाया। 


विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड की पहचान ही सेवाभाव से है। स्काउट गाइड के छात्र छात्रओं को प्राथमिक स्तर से ही सेवाभाव व अन्याय के लिए लड़ने की सीख दी जाती है। बताया कि स्काउट गाइड के प्याऊ के माध्यम से पानी पिलाने का दो मकसद है एक तो इस कड़ी धूप में राहगीरों को प्यास बुझाई जाय साथ ही लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि दस दिन तक छात्रओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से लोगों की सेवा की जाएगी। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्काउट गाइड छात्रओं ने लोगों को पनी पिलाकर सेवा की। उधर चिलचिलाती धूप में बताशा व ठंडा पानी पाकर राहगीरों को काफी राहत मिली तथा लोगों ने उक्त कार्य की सराहना की।


इस अवसर पर अजय पांडेय, गाइडर व शिक्षिका राधा त्रिपाठी, हौसला श्रीवास्तव के अलावा एनसीसी कमांडर स्नेहा सिंह, अंजली मौर्या, नलिनी मिश्र, अंजली सेठ, श्वेता पाल, काजल दुबे, अंकिता दुबे, रागिनी यादव, जान्हवी जायसवाल आदि सेवा में लगी रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।