गोरखपुर : छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए इस साल दोगुने आवेदन, रंग लाई दैनिक जागरण की पहल मिली सफलता, शिक्षकों ने बच्चों को किया जागरूक,
बहुत कम होती थी आवेदनों की संख्या
इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदनों की संख्या अत्यंत कम होती थी। छात्रवृत्ति के लिए जितनी संख्या निर्धारित थी, आवेदन उससे भी कम आते थे। छात्रों के हित की इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर दैनिक जागरण ने खबरें प्रकाशित की थीं, जिसका संज्ञान लेते हुए कई शिक्षक आगे आए और अपने विद्यालयों में बच्चों को इस योजना के बारे में न केवल बताया बल्कि उनसे आवेदन भी कराया। समय कम होने के कारण कई छात्रों के आय प्रमाण पत्र नहीं मिल सके, जिससे वे आवेदन नहीं कर सके। पिछले साल जहां करीब 100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वहीं इस साल 210 के करीब आवेदन मिले हैं। शिक्षक छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी कराने में जुटे हैं। उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। परीक्षा की तैयारी के लिए अलग से पाठ्य सामग्री भी विकसित की गई है।
जासं, गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ के छात्र-छात्रओं के लिए संचालित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए इस साल बढ़ी है। इस योजना के प्रति जागरूक करने की दैनिक जागरण की पहल रंग लाई है और पिछले वर्ष की तुलना में करीब दोगुने अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों के हित की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए न केवल उनका आवेदन कराया, बल्कि परीक्षा की तैयारी भी करा रहे हैं।
सरकारी अथवा सरकारी सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना चलाई जाती है। इसके तहत एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है और उसमें सफल अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति चार वर्षो तक दी जाती है। अल्प आय वर्ग से आने वाले छात्र-छात्रओं के लिए यह बड़ी सहायता होती है।
रंग लाई दैनिक जागरण की पहल मिली सफलता
शिक्षकों ने बच्चों को किया जागरूक,
कराया आवेदन
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए शिक्षकों ने बच्चों को जागरूक किया है। शिक्षक उन्हें परीक्षा की तैयारी भी करा रहे हैं।
- भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी