एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

0 comments

स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक


आमजन में यातायात के प्रति संवेदनशीलता की हुंकार भरने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी मुश्तैदी से लग गई है। पुलिस के जवानों द्वारा कभी खुद नगर में बाइक जुलुस निकालकर लोगों को यातायात के बारे में बताया जाता है, तो कभी स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह काफी हद तक कारगर भी साबित हो रहा है।...

महराजगंज: आमजन में यातायात के प्रति संवेदनशीलता की हुंकार भरने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी मुश्तैदी से लग गई है। पुलिस के जवानों द्वारा कभी खुद नगर में बाइक जुलुस निकालकर लोगों को यातायात के बारे में बताया जाता है, तो कभी स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह काफी हद तक कारगर भी साबित हो रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में नगर स्थित नौतनवा इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशाल जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातयात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया। रैली को विधायक अमन मणि त्रिपाठी एवं सीओ धर्मेंद्र कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चे यातायात से संबंधित लिखी तख्तियों को हाथों में लेकर नहीं रखोगे ध्यान, तो चली जाएगी जान। स्लो ड्राइव, लांग ड्राइव आदि नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी हमारे जीवन को सुरक्षित रखने में काफी सहायक है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट एवं हेलमेट पहनकर ही हमें वाहन चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय फोन व इयरफोन का प्रयोग कत्तई नहीं करना चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी असावधानी व लापरवाही ही दुर्घटना का कारण बनती है। पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आपके जीवन के सुरक्षा की चाभी आपके हाथ में है । बस उसका सही उपयोग करने की जरुरत है। थानाध्यक्ष बिहागड़ ¨सह एवं प्रधानाचार्य मेजर जगदीश यादव ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं का अत्यधिक कारण यातायात नियमों का उलंघन ही प्रकाश में आता है। यदि लोग नियमानुसार वाहन चलाएं तो निसंकोच मार्ग दुर्घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। इस दौरान युवा नेता नेहाल इराकी, हरिओम यादव, हरेंद्र पांडेय, पुष्पेंद्र ¨सह, राजेश यादव, सोनू यादव, मो. नियाजुद्दीन, आशा चौधरी, अशोक वर्मा, रामअशीष यादव, आशुतोष प्रकाश ¨सह, मीना मिश्रा, सुमन राव, पूर्णिमा ¨सह, अनारुल्लाह खान, प्र¨वद कुमार, युगुलकिशोर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।