एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम

0 comments


खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम

महराजगंज: शुक्रवार को विकास क्षेत्र परतावल के अन्तर्गत न्याय पंचायत हरपुर तिवारी में बेसिक बाल क्री...

महराजगंज: शुक्रवार को विकास क्षेत्र परतावल के अन्तर्गत न्याय पंचायत हरपुर तिवारी में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैना के प्रागंण में आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में हरपुरतिवारी संकुल के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल व एबीआरसी डा. नित्यानंद मिश्रा ने ध्वजारोहण व फीता काटकर किया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही खेलकूद भी बहुत ही जरूरी है। खेलकूद से शरीर का विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिता होने से बच्चों में आगे बढ़ने की होड़ होती है। इसलिए खेलकूद प्रतियोगिता हमेशा विद्यालय पर होनी चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने दौड़, लंबी कूद, खो-खो, ऊंची कूद, कबड्डी, रिलेरेश आदि खेलों में भाग लिया। 50 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में मुड़कटिया का विशाल प्रथम स्थान हासिल किया वही 50 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में पुरैना की संजू प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में मुड़कटिया के सोनू रहा। बालिका वर्ग में मुड़कटिया की ज्योति को प्रथम स्थान मिला। इस दौरान संकुल प्रभारी हरपुर तिवारी वसीउल्लाह खां, त्रिगुणा नंद दुबे, अजीत कुमार, उमेश ¨सह, रामज्ञान ,राजेन्द्र यादव, मुकेश मणि, विष्णुकांत, प्रवीण ¨सह, अमरनाथ ¨सह, शेषनाथ, मोलई प्रसाद , प्रधान अर्जुन कुमार, संध्या दुबे, अर्चना, अनीता ,नेहा आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुभाष विश्वकर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।