शिक्षकों को सात महीने से नहीं मिला मानदेय
सिद्धार्थनगर : विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमौना पाण्डेय स्थित उच्चीकृत राजकीय नवीन हाईस्कूल में तैनात शिक्षकों को पिछले सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। इसके चलते संबंधित शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। विभागीय लोग ग्रांट न मिलने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे...
सिद्धार्थनगर :
विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमौना पाण्डेय स्थित उच्चीकृत राजकीय नवीन हाईस्कूल में तैनात शिक्षकों को पिछले सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। इसके चलते संबंधित शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। विभागीय लोग ग्रांट न मिलने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
उक्त राजकीय विद्यालय में कुल चार शिक्षक तैनात हैं। इनमें इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार जो वेतन भोगी हैं। इनको छोड़कर तीन अन्य शिक्षक मानदेय पर तैनात हैं। विशंभर पाण्डेय, इंद्रराज व राम लखन यादव यहां महीनों से अपनी सेवा देते आ रहे हैं। इन मानदेय शिक्षकों को विगत सात माह से भुगतान नहीं मिला है। परिवार के समक्ष जीवकोपार्जन का संकट उत्पन्न हो गया है, परंतु जिम्मेदार अधिकारी समस्या समाधान की दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। संबंधित शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों से मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आर बी मौर्या का कहना है, कि पूरे प्रदेश में ग्रांट जारी नहीं हो सका है। जिसके कारण मानदेय भुगतान लंबित है। लिखा-पढ़ी की जा रही है, जैसे ही ग्रांट मिलता है, संबंधित का भुगतान कर दिया जाएगा।