एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

चंदौली : स्कूल की भूमि पर कब्जा, नहीं हुई कार्रवाई

0 comments

स्कूल की भूमि पर कब्जा, नहीं हुई कार्रवाई


नरैना स्थित परिषदीय विद्यालय की भूमि पर वर्षों से कुछ लोगों का कब्जा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद जागे तहसील प्रशासन ने लेखपाल की रिपोर्ट के डेढ़ वर्ष बाद भी कोई कार्रवाई नही की। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।...

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : नरैना स्थित परिषदीय विद्यालय की भूमि पर वर्षों से कुछ लोगों का कब्जा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद जागे तहसील प्रशासन ने लेखपाल की रिपोर्ट के डेढ़ वर्ष बाद भी कोई कार्रवाई नही की। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।

परिसर में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इसकी जमीन पर वर्षों से आधा दर्जन लोग अवैध रूप से काबिज हैं। आरोप है कि शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग ने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने का कभी प्रयास नहीं किया। आरोही पांडेय ने डेढ़ वर्ष पूर्व इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। शिकायत दर्ज होते ही तहसील प्रशासन सक्रिय हुआ। तत्कालीन एसडीएम के आदेश पर 11 जून 17 को पहुंचे लेखपाल सौरभ ¨सह ने स्थलीय जांचकर यह रिपोर्ट दी कि परिषदीय विद्यालय की भूमि आधा दर्जन लोग काबिज हैं। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। सरकारी कार्रवाई की सुस्त गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 जून की लेखपाल की रिपोर्ट को राजस्व निरीक्षक ने 11 अक्टूबर को एसडीएम को प्रेषित किया। उसके बाद यह रिपोर्ट सरकारी दस्तावेजों में खो गई और आज तक कब्जाधारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।