सरकार की वादाखिलाफी से शिक्षामित्रों में रोष, प्रदर्शन
आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों द्वारा जिला मुख्यालय पर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षामित्रों ने सरकार की वादाखिलाफी पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार द्वारा शिक्षामित्रों से किए वादे को पूरा नहीं कर रही है। शिक्षामित्रों संग सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।...
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों द्वारा जिला मुख्यालय पर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षामित्रों ने सरकार की वादाखिलाफी पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार द्वारा शिक्षामित्रों से किए वादे को पूरा नहीं कर रही है। शिक्षामित्रों संग सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
जिलाध्यक्ष डा. भारती ने कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। शिक्षामित्रों के सामने उनकी रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। लखनऊ में शिक्षामित्र लगातार 244 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। इसके बावजूद शिक्षामित्रों की समस्या के समाधान की बजाए सरकार मौन धारण किए हुए है। सरकार शिक्षामित्रों के सामने अड़ियल रवैया अपनाकर धोखा देने की फिराक में है। इससे भविष्य को लेकर शिक्षामित्रों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राजेश ¨बद ने कहा कि मांगों के पूरा होने तक शिक्षामित्र चुप नहीं बैठेंगे। संचालन रामबली यादव ने किया। मिश्रीलाल, लल्लन प्रसाद, दरोगा भारती, असलम भाई, रामचंदर, माला ¨सह, दुर्गा ¨सह, शिवशंकर प्रताप, धर्मेंद्र ¨सह आदि शिक्षामित्रों ने सरकार से समस्या के समाधान की मांग की।