प्रा0 वि0 / पू0 मा0 वि0 भगवत नगर परसिया , फरेंदा , महराजगंज
आज दिनांक 30-03-2019 को विद्यालय पर अंकपत्र वितरण , मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण , एवं कक्षा-5 तथा 8 के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मेधावी बच्चों को उनकी रैंक के अनुसार मेडल एवं पुरस्कार दिया गया ।
अपनी प्रगति रिपोर्ट एवं पुरस्कार पाकर बच्चे बहुत ही उत्साहित थे ।
प्रधानध्यापक अरविन्द गौड़ ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन मे हमेशा प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामना दिये।
इस अवसर पर SMC अध्यक्ष श्री बहोरी प्रसाद , स0 अ0 तसनीम कौसर , शि0 मि0 प्रियंबदा एवं डीएलएड प्रशिक्षु सीमा भास्कर और वंदना पासवान मौजूद रहे ।

