आज प्राथमिक विद्यालय मिठौरा द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा के ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने कहा कि यह संभव नहीं है कि प्रत्येक छात्र प्रथम स्थान प्राप्त करें परंतु अच्छी शिक्षा प्राप्त करके सभी को योग्य नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप मणि पांडे उषा गुप्ता नीतू शर्मा प्रतिभा सिंह कमरुज्जमा एवं अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।


