आज सेवानिवृत्त होंगे 85 शिक्षक
सुलतानपुर : कई दशक तक छोटे बच्चों को शिक्षा और संस्कार का पाठ पढ़ाने वाले 85 शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जिससे इन स्कूलों में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत कम शिक्षकों के साथ होगी।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में 85 की सेवानिवृत्ति एक साथ होगी। जिनमें अखंडनगर से सात, भदैंया से नौ, धनपतगंज से नौ, दोस्तपुर से तीन, दूबेपुर से नौ, जयसिंहपुर से आठ, कादीपुर से सात, करौंदीकला से दो, कुड़वार से पांच, कूरेभार से पांच, लम्भुआ से आठ, नगर क्षेत्र से दो, पीपी कमैचा से तीन, बल्दीराय से सात था मोतिगरपुर विकास खंड से मात्र एक शिक्षक की सेवानिवृत्त होगी। वित्त एवं लेखाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के बकाया भुगतान पांच अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच उनके खातों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। सेवानिवत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावली अपर निदेशक कोषागार को भेजी जा चुकी है।