तीन शिक्षक होंगे सम्मानित
घोरावल व राबर्ट्सगंज ब्लाक के कुल तीन शिक्षकों ने राज्य स्तर पर सबसे बढि़या पाठ्य योजना प्रस्तुत करके परचम लहराया है। इन तीनों शिक्षकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षकों के इस उपलब्धि पर बीएसए सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने बधाई दिया है।...
जासं, सोनभद्र : घोरावल व राबर्ट्सगंज ब्लाक के कुल तीन शिक्षकों ने राज्य स्तर पर सबसे बढि़या पाठ्य योजना प्रस्तुत करके परचम लहराया है। इन तीनों शिक्षकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद में गुणवत्ता को लेकर जो मंथन चल रहा है उसी क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ ने शिक्षकों की विशेष प्रतिभा को नया आयाम प्रदान करने के लिए संभावनाओं के द्वार खोले हैं। द्वितीय राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता गत दिनों लखनऊ में हुई थी। इसमें घोरावल ब्लाक के दो व राबर्ट्सगंज ब्लाक के एक शिक्षक ने श्रेष्ठता सिद्ध की है। जूनियर स्तर पर गणित विषय के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय विसुंधरी के सहायक अध्यापक दीनबंधु त्रिपाठी व प्राथमिक स्तर पर गणित के लिए प्रा.विद्यालय वीर खुर्द के शिक्षक शिवशंकर ने श्रेष्ठ पाठ्य योजना का पुरस्कार जीता। उच्च प्राथमिक स्तर पर हिदी के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय पसहीकला राबर्ट्सगंज की अनुदेशक ममता विश्वकर्मा ने बढि़या पाठ्य योजना दी है।