प्रदेश के टॉप 25 शिक्षकों में अंजनी सिंह को स्थान
नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले विषयों को आसान व रुचिकर बनाने के मामले में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्राथमिक विद्यालय कइयां रतनपुरा के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह को प्रदेश के टॉप 25 शिक्षकों में जगह दी गई है।...
जासं, मऊ : नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले विषयों को आसान व रुचिकर बनाने के मामले में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्राथमिक विद्यालय कइयां रतनपुरा के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह को प्रदेश के टॉप 25 शिक्षकों में जगह दी गई है। इसके पहले परिषद की ओर से नाट्य रूपांतरण करके रुचि पूर्ण शिक्षा देने के लिए एक प्रतियोगिता कराई गई थी। प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही अंजनी ने नाट्य रूपांतरण का वीडियो भी भेजा था। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बीएसए ओपी त्रिपाठी, बीईओ राजेश कुमार चतुर्वेदी, आदर्श शिक्षक सतीश कुमार सिंह, अनिल गुप्ता आदि ने बधाई दी है।