महराजगंज : स्व0 रामप्रयाग वर्मा जी के परिवार हेतु नौतनवा बेसिक शिक्षा परिवार ने उन्हें सम्बल प्रदान करने हेतु सभी शिक्षको ने आर्थिक सहयोग हेतु की बैठक
आज बी आर सी नौतनवा पर स्व0 रामप्रयाग वर्मा जी के परिवार हेतु नौतनवा बेसिक शिक्षा परिवार ने उन्हें सम्बल प्रदान करने हेतु सभी शिक्षको ने आर्थिक सहयोग हेतु की बैठक और बैठक में सर्वसम्मति से सभी शिक्षकों ने कहा भगवान न करे ऐसा किसी के साथ हो फिर भी ऐसा होता है तो चाहे शिक्षक हो अनुदेशक हो अनुचर हो शिक्षा मित्र हो ऐसे परिवार को सम्बल देने नौतनवा के सभी शिक्षक भविष्य में भी इस दिशा में कार्य करते रहेंगे और सहयोग देते रहेंगे और बैठक में ₹500 सभी शिक्षको ने सहयोग हेतु निर्धारित किया |
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय मनौवर अली अंसारी राकेश कुमार बाल्मीक पवन कुमार शुक्ल अश्विनी कटियार वेदप्रकाश यशोदानन्द भारती मार्कण्डेय त्रिपाठी कमलानन शुक्ल विपिन मिश्रा रामसमुझ गौतम सुनील चन्द शुक्ल दीपक गौड़ अनूप चौधरी ममता रानी उमेश चन्द यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे
