सेवानिवृत शिक्षक को पदाधिकारियों ने किया सम्मानित
अमेठी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोहसी खुर्द...
अमेठी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोहसी खुर्द में सेवानिवृत शिक्षा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
विद्यालय के शिक्षक केपी सविता रविवार को सेवानिवृत हुए। सोमवार को विद्यालय पर संघ द्वारा उनकी विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संघ के गौरीगंज ब्लाक अध्यक्ष विवेक शुक्ल ने कहा कि इनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। शिक्षण कार्य के साथ इन्होंने संगठन के कार्यो में भी बराबर की सहभागिता रही। इस मौके पर उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर सुरेश कनौजिया, पंकज शुक्ल, दिनेश, हरिहर, सोहनलाल, रविकांत आदि शिक्षक मौजूद रहे।