महराजगंज : विकास क्षेत्र नौतनवा के प्रा वि एवं उ प्रा वि विषखोप के बच्चों ने कहा मतदान करने के बाद घर मे चुल्हा जलायेंगे
इस अवसर पर ग्रामप्रधान चन्द्रिका प्रसाद, लेखपाल प्राथमिक से हेमायत अली उस्मानी,अरविन्द त्रिपाठी उच्च प्राथमिक से चन्द्रभान प्रसाद ग्राम सभा से बी एल ओ आंगनवाडी कर्मचारी सफाई कर्मचारी एवं अन्य गांव के लोग उपस्थित रहे
